केंद्रीय समन्वय समिति

0
मिशन भुगतान आंदोलन संचालन हेतु केंद्रीय समन्वय समिति का गठन 
-------------------------------
इस समिति का गठन आंदोलन को संचालित करने, आंदोलन व संगठन में उतपन्न होने वाले आपसी मतभेदों को समाप्त करने और आंदोलन व कानूनी खर्चो की पूर्ति के लिए धन की व्यवस्था करना है.
वर्तमान में इस समिति में निम्नलिखित सम्मानित साथियों को बतौर सदस्य रखा गया है:- 
1, माननीय मास्टर प्रताप सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष तपजप 

2, माननीय श्री अशोक कुमार मुदगल राष्ट्रीय संगठन महामंत्री 

3, श्री माननीय सुखदेव शास्त्री पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष 

4, माननीय श्री सूरजदीन विश्वकर्मा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष 

5, माननीय डॉ सरफराज़ अहमद उस्मानी राष्ट्रीय महासचिव 

6, माननीय श्री दिलीप सुराना 
जिलाध्यक्ष चित्तौरगढ़

7, माननीय श्री दयानन्द राष्ट्रीय महासचिव 

8, माननीय श्री लोकमन दास गोयल प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान 

9, माननीय श्री रतन लाल साँखी प्रदेश संरक्षक राजस्थान 

10, माननीय श्री बृज मोहन योगी प्रदेश प्रवक्ता राजस्थान 

11, माननीय श्री देवराव दूधबले प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र 

12, माननीय श्री डॉ अशोक कुमार शुक्ल सनातनधर्मी 
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष 

13, माननीय एडवोकेट श्री शिवनारायण कर्ष राष्ट्रीय प्रवक्ता 

14, माननीय श्री पी सी कुंडल प्रभारी हिमाचल 

15, माननीय श्री अप्पा साहेब बुगाड़े प्रदेश अध्यक्ष कर्नाटक 

16, माननीय श्री यंगूराव पाटिल प्रदेश अध्यक्ष तेलंगाना 

17, माननीय श्री कमाल अहमद प्रदेश महामंत्री यूपी 

18, माननीय श्री गिरेंद्र चतुर्वेदी राष्ट्रीय महामंत्री 

19, माननीय श्री शिवनारायण साहू प्रदेश संयोजक झारखण्ड 

20, माननीय श्री एल के खम्भाला  जिलाध्यक्ष सुरेंद्र नगर गुजरात 

21, माननीया रुमा रानी राष्ट्रीय महासचिव 

22, माननीय श्री अजय वर्मा जिला महासचिव बुलंशहर 

23, माननीय श्री शरद वामनिया राष्ट्रीय महासचिव 

24, माननीय श्री नरेंद्र प्रसाद गुप्ता प्रदेश महासचिव हरियाणा 

25, माननीय शैलेन्द्र शिकरवार मंडल अध्यक्ष आगरा 

उपरोक्त के अलावा अन्य साथियों को उनसे विचार विमर्श के उपरांत समिति में स्थान दे दिया जावेगा.
इसी तरह राज्य स्तर पर जिला स्तर पर तहसील स्तर पर समन्वय समिति का गठन किया जाएगा..

आज दिनांक 17 जून 2025 को मैं मदन लाल आजाद राष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार तपजप उपरोक्त समन्वय समिति की घोषणा करता हूँ.

जारीकर्ता 
मदन लाल आजाद

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)