एजेंट सुरक्षा ज्ञापन

0
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार (तपजप)

सेवा में,
1, श्रीमान जिलाधिकारी महोदय,
----------------------------
2, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय,
---------------------------
विषय :- निर्दोष एजेंट्स को प्रताड़ना से बचाने हेतु आवेदन एवं खुला ज्ञापन 
महोदय,
आपके संज्ञान में लाना है कि आपके अधीनस्थ जिले में अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 और राज्य के जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करके विभिन्न कम्पनी एवं क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी बगैरा पोंजी स्कीम्स चला रही थीं जिन्हें भारत सरकार एवं राज्य सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया था और जमाकारताओं /ठगी पीड़ितों के जमाधन की वापसी का दायित्व आवेदन लेकर सक्षम और सहायक सक्षम अधिकारियों को दिया था.
सरकार ने अतिरिक्त जिलाधिकारी राजस्व एवं वित्त को जमाकर्ता हित संरक्षण अधिकारी और मण्डल आयुक्त/जिलाधिकारी को सक्षम अधिकारी बनाकर ठगी पीड़ितों से आवेदन लेकर उनके जमाधन के भुगतान की व्यवस्था की है. उक्त भुगतान कानूनों की अनुपालना करवाने के लिए हमारा संगठन ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार, तपजप लगातार सत्याग्रह कर रहा है और सरकार से ठगी पीड़ितों के समुचित भुगतान की मांग कर रहा है. अधिकतर जिलों में सरकार ने भुगतान आवेदन के लिए भुगतान पटल / विंडोज ओपन किए हैँ और सक्षम अधिकारी एवं सहायक अधिकारी पीड़ितों के आवेदन ले रहे हैँ. पीड़ितों की समस्या के समाधान के लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल भी स्थापित किए हैँ जहाँ पीड़ित अपने क्लेम दाखिल कर सकते हैँ. 
सरकार द्वारा भुगतान की जिम्मेदारी लेने के पश्चात् भी कुछ निवेशक जमाकर्ता अपने भुगतान का आवेदन सक्षम या सहायक सक्षम अधिकारी के कार्यालय में नहीं कर रहे और एजेंट्स पर नाजायज दबाव बनाकर जबरन धन वसूली कर रहे हैँ जिससे एजेंट आत्महत्या कर रहे हैँ या घरबार परिवार छोड़कर पलायन कर रहे हैँ. कुछ पुलिसकर्मी एजेंट्स के खिलाफ शिकायत मिलते ही एजेंट्स का उत्पीड़न आरम्भ कर देते हैँ और अनुचित तरीके से दबाव बनाकर उनसे जबरन धन वसूली करते हैँ और जबरन लिखवा लेते हैँ कि निवेशक की जमाराशि का भुगतान तुम करोगे.
सभी कम्पनी और सोसाइटी बंद हो चुकी हैँ और उनके प्रबंधक जेलों में हैँ या फरार हैँ.
इन कम्पनीज में काम करने वाले एजेंट् निवेशकों और पुलिस के उत्पीड़न के कारण अत्यंत तनाव में हैँ और आएदिन उनके साथ अप्रिय वारदात हो रही हैँ.
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि अपने अधीनस्थ थानाधिकारीयों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देश देकर निर्दोष एजेंट्स का उत्पीड़न रूकावएं. आपकी अति कृपा होगी.
धन्यवाद सहित
भवदीय 
मदन लाल आजाद 
राष्ट्रीय संयोजक 
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार, तपजप 

जिलाध्यक्ष 

नाम 
पता 
सम्पर्क

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)