31 जुलाई पर्चा अपील

0
31 जुलाई का पर्चा 
-------------------
चलो मथुरा चलो फरह जय तपजप 

किसी भी कम्पनी, सोसाइटी, निधि, फर्म, बिल्डर, एन बी एफ सी, बीमा, प्राइवेट बैंक, फाइनेन्स बगैरा में डूब चुकी अपनी जमाराशि के दो से तीन गुणा भुगतान के सुनहरी मौके का लाभ उठाएं.

शहीद ए आजम ऊधम सिंह के शहादत दिवस 31 जुलाई 2025 को सुबह 10 बजे से दीनदयाल उपाध्याय के गाँव फरह चुरमुरा, कल्पतरु ऑफिस के सामने, आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग,  मथुरा उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय सत्याग्रह  शिविर में देश के समस्त ठगी पीड़ित सादर आमंत्रित हैं.
देश के सभी ठगी पीड़ित जमाकर्ता एवं एजेंट साथियों को जानकर हर्ष होगा कि संसद और सरकार ने सर्वसम्मति से क़ानून बनाकर उनकी जमाराशि के दो से तीन गुणा वापसी का अधिकार दिया है.
संसद व सरकार द्वारा बनाये गए अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम (बड्स एक्ट 2019) और भारतीय नागरिक सुरक्षा  संहिता 2023 की धारा 107 में प्रावधान है कि कोई भी ठगी पीड़ित परिवार अपने नजदीकी जिला कलक्टर के यहाँ अपना भुगतान दावा दाखिल कर अधिकतम 180 दिन में अपनी डूब चुकी जमाराशि का दो से तीन गुणा पैसा प्राप्त कर सकता है. 
यह क़ानून एजेंट और निवेशकों के बीच चल रहे संघर्ष और कानूनी लड़ाईयों को रोकने के लिए बनाये गए हैं ताकि वह आपस में न लड़कर अपना जमाधन सरकार से वापस ले सकें. भुगतान का क़ानून बन जाने और भुगतान की गारंटी सरकार द्वारा लेने के बावजूद भी देशभर में बड़ी संख्या में एजेंट और निवेशक आपस में लड़ रहे हैं और निवेशकों की शिकायत पर पुलिस भी एजेंट्स का उत्पीड़न कर रही है जिस कारण से लाखों ठगी पीड़ित आत्महत्या कर चुके हैं और करोड़ों पलायन की पीड़ा भोग रहे हैं जो क़ानून संसद और मानवता का हनन है.
जमाकर्ताओं का भुगतान कराने, एजेंट्स को सुरक्षा  सम्मान दिलाने और देश को ठगमुक्त बेईमान रहित अखंड भारत के रूप में निर्मित करने के लिए उपरोक्त विशाल सत्याग्रह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ठग बेईमानों के काल तपजप के संस्थापक संयोजक मदन लाल आजाद अपने हजारों साथियों के साथ पधार रहे हैं.
अतः देश के समस्त ठगी पीड़ितों से अनुरोध है उपरोक्त सत्याग्रह शिविर में सम्मिलित होकर अपनी एकता और राष्ट्रभक्ति का परिचय दें ताकि शासन प्रशासन को पता चल सके अब ठगी पीड़ित हिंदुस्तान जागरूक हो चुका है और वह अपनी मेहनत की जमापूंजी और न्याय पाने के लिए माँ यमुना जी योगेश्वर भगवान कृष्ण और अंत्योदय के जनक पंडित दीन दयाल उपाध्याय की कृपा से शासन प्रशासन की मनमानी और गैरकानूनी गतिविधियों को देश में चलने नहीं देगा और अपना भुगतान लेकर रहेगा.
साथियो आप सबको उपरोक्त सत्याग्रह में आना है और तबतक घरों को वापस नहीं जाना जबतक प्रधानमंत्री आपके भुगतान की गारंटी के अधिकार क़ानून बड्स एक्ट का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों को दण्डित कर आपका भुगतान नहीं करवा देते.

भुगतान करो या सत्ता छोडो,
ठग बेईमानो भारत छोडो. 
का नारा बुलंद  करते हुए मथुरा फरह पधारें आपका स्वागत है.

निवेदक 
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार (तपजप)
राज्य/ जिला/ तहसील/ वार्ड अध्यक्ष का नाम ------------------------------------
सम्पर्क -----------------------------

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)