ठगी पीड़ितों द्वारा सांसद आवास/कार्यालय का मैत्रीपूर्ण घेराव/प्रदर्शन करने की सूचना
--------------------------
सेवा में,
1, श्रीमान जिलाधिकारी महोदय
--------------------------
2, श्रीमान पुलिस अधीक्षक/उपायुक्त महोदय
---------------------------
3, श्रीमान थाना प्रभारी महोदय
---------------------------
विषय :- संसद की अवमानना, संसद के विशेषाधिकारों का हनन करने और अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 का उल्लंघन कर अधिकारियों द्वारा ठगी पीड़ितों का भुगतान न करने के विरोध में क्षेत्रीय सांसद के आवास/कार्यालय पर प्रदर्शन की सूचना.
महोदय,
जैसा कि आपको ज्ञात होगा गत 01 सितम्बर 2024 से सम्पूर्ण देश में हर जिला कलेक्ट्रेट पर ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार, तपजप द्वारा BudsAct 2019 के तहत ठगी पीड़ितों का भुगतान कराये जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन चल रहा है जिसके माध्यम से लाखों आवेदन ज्ञापन केंद्र एवं राज्य सरकार को भेजे गए हैँ किन्तु अभी तक सरकार के कान पर जूँ नहीं रेंगी है जो कानून संसद ठगी पीड़ितों और लोकतंत्र का अपमान है.
संसद की अवमानना करते हुए सरकार ने अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 बन जाने के पश्चात गैरकानूनी रूप से करोड़ों निवेशकों को भृमित करने और ठगों को बचाने के लिए कई अवैध रिफंड पोर्टल और परिसमापक बनाये हैँ जो निवेशकों का भुगतान करने में असमर्थ रहे हैँ.
सरकार ने BudsAct2019 के तहत नियुक्त सक्षम और सहायक सक्षम अधिकारियों के अधिकार क्षेत्र धता बताते हुए ईडी सीबीआई सेबी परिसमापक एनसीएलटी जैसी एजेंसी का दुरूपयोग करते हुए ठग कम्पनियों सोसाइटीज द्वारा निवेशकों से ठगी गई रकम को अपने कब्जे में तो कर लिया लेकिन उसका भुगतान निवेशकों को नहीं किया जो कानून जनता संसद और लोकतंत्र का सीधे सीधे अपमान है और विवेकाधिकारों का दुरूपयोग भी है. हमारे संगठन ने सरकार की अनुचित जनविरोधी गैरकानूनी नीतियों के विरोध में गत 22 सितम्बर को राष्ट्रव्यापी स्तर पर जेल भरो आंदोलन भी किया था लेकिन फिर भी सरकार के कान पर जूँ नहीं रेंगी न किसी सांसद ने BudsAct2019 के अनुपालना हेतु सरकार से जवाब तलब किया जबकि जनप्रतिनिधि होने के नाते यह प्रत्येक सांसद का कर्तव्य है कि वह करोड़ों ठगी पीड़ितों को उनके भुगतान का अधिकार दिलाने के लिए जनता के साथ खड़े होकर सरकार का विरोध करें.
सरकार की अनुचित जनविरोधी कानून विरोधी लोकतंत्र विरोधी नीतियों और तानाशाही का विरोध करने के लिए हमारा संगठन और तमाम राष्ट्रभक्त नागरिक देशभर में आगामी 02 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे अपने क्षेत्रीय सांसद महोदय के आवास/कार्यालय पर मैत्रीपूर्ण प्रदर्शन एवं घेराव करके उन्हें ज्ञापन देंगे.
सूचना उचित कार्रवाई हेतु आपको सादर प्रेषित है.
भवदीय
मदन लाल आजाद
संयोजक संस्थापक
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार तपजप
जिलाध्यक्ष
प्रदेश अध्यक्ष
तहसील अध्यक्ष
पता
मोबाइल नंबर
दिनांक 30 सितम्बर 2024
स्थान --------------------