भुगतान की गारंटी के अधिकार कानून Buds Act 2019 के तहत भुगतान दावा प्रार्थना पत्र
----------------------------------------------------------------------
समक्ष श्रीमान सक्षम/सहायक सक्षम अधिकारी (अंतर्गत)
अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019
कार्यालय का पता ---------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------
विषय :- धोखाधड़ी से ठगी गई जमाराशि को वापस पाने हेतु दावा आवेदन.
प्रार्थी / प्रार्थिनी का नाम
----------------------------
बनाम
1, मुख्य प्रबंधक/ सी एम डी का नाम --------------------------
पता ------------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------
2, कंपनी/सोसाइटी का नाम
-----------------------------------------------------------------------
पता ----------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------
ब्रांच का पता
----------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------
महोदय,
निवेदन है कि मैं प्रार्थी/ प्रार्थिनी
नाम -----------------------------------------------------------------
पिता/ पति का नाम ----------------------------------------------
आयु -----------------------
मोबाइल नंबर ------------------------------------
पता ------------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------
कानून का पालन करने वाला / वाली शांतिप्रिय नागरिक हूँ.
मैंने दिनांक --------------------------------को
उपरोक्त कंपनी / सोसाइटी में राशि रुपया --------------------
जमा की थी जिसकी परिपक्वता दिनांक -----------------------
को होनी थी.
कम्पनी /सोसाइटी प्रबंधकों ने मुझे वायदा किया था कि वह मेरी जमाराशि पर मुझे परिपक्वता तिथि पर लाभांश समेत रुपया --------------
वापस करेंगे.
अथवा आवश्यकता पड़ने पर मैं कभी भी कंपनी/ सोसाइटी में आवेदन देकर अपनी जमाराशि ब्याज व लाभांश समेत वापस प्राप्त कर सकता /सकती हूँ.
कंपनी /सोसाइटी ने मेरे साथ अपराधिक साजिश रचकर धोखाधड़ी एवं ठगी करते हुए मेरे बार बार माँगने पर भी अभी तक मेरी जमाराशि वापस नहीं की है और लगातार मुझे झूठे आश्वासन अब तक दिए गए हैं जो भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 316(5), 318(4), 61(1)(2), 351 व Buds Act 2019 की धारा 3, 4, 5, 6 का उल्लंघन है और BNS 2023 की धारा 111(1) व Buds Act 2019 की धारा 21, 22, 23, 24, 25, 26 के तहत दंडनीय अपराध और संगीन संगठित अपराध है जिसके लिए दोषियों को आजीवन कारावास और मृत्युदण्ड तक प्रावधान है. Buds Act 2019 की धारा 12 व BNSS 2023 की धारा 107 जिला मजिस्ट्रेट व Buds Act 2019 के अंतर्गत नियुक्त सक्षम या सहायक सक्षम अधिकारी को दोषियों व दोषी संस्थान से तय समय सीमा 60 दिन अथवा अधिकतम 180 दिन में ठगी गई रकम वसूल करके मय सूद व जुर्माने समेत पीड़ित आवेदक को वापस करने के लिए अधिकृत करती हैं.
मुझ आवेदक ने उपरोक्त कंपनी / सोसाइटी में अपना धन जमा किया था. जिसे वापस प्राप्त करना मेरा अधिकार है.
अथवा मेरे रिश्तेदार जिनका मैं नॉमिनी हूँ ने अपना धन जमा किया था जो उनकी मृत्यु के पश्चात् मैं आवेदक यह जमाराशि प्राप्त करने का कानूनी अधिकारी हूँ.
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि आरोपियों को तलब कर मेरी जमाराशि वापस कराएं अथवा आरोपी आपके आदेश की अवहेलना करें तो आरोपियों प्रबंधक निदेशक, सी एम डी चेयरमेन और कंपनी सोसाइटी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाते हुए मेरे विवाद को न्याय निर्णय हेतु सक्षम नामित अदालत को अग्रसारित करें और न्यायालय के आदेशानुसार मेरी जमाराशि मुझे वापस करें.
आपकी अति कृपा होगी.
हस्ताक्षर
प्रार्थी /प्रार्थिनी
--------------
शपथपत्र
मैं प्रार्थी /प्रार्थिनी आज दिनांक -------------- स्थान --------
को यह दावा आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा/ रही हूँ.
मेरे आवेदन में दिए सभी तथ्य मेरी सर्वोत्तम जानकारी के अनुसार सत्य हैँ और मैंने इसमें कुछ भी छुपाया नहीं है.
यदि कोई नया तथ्य अथवा सूचना उपरोक्त संदर्भ में मेरे संज्ञान में आएगा तो वह मैं श्रीमान जी के संज्ञान में ले आऊंगा और अपने दावे में यथोचित संसोधन कर दूंगा / दूंगी.
-----------------
हस्ताक्षर शपथकर्ता
संलग्नक
1, पहचान व पते का सबूत
आधार/ वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस बगैरा की छायाप्रति
2, बचत खाते की पासबुक की छायाप्रति
3, निवेश राशि जमाधन के बदले कंपनी/सोसाइटी द्वारा जारी रसीद, बॉण्ड, पासबुक इत्यादि की छायाप्रति
--------------------------------------------