सांसदों को पत्र

0
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार (तपजप)
केंद्रीय कार्यालय 157, आई 2ब्लॉक मदनगीर नई दिल्ली 110062 सम्पर्क 7827581213, 9560479048
-----------------------------
सेवा में,
माननीय श्री ----------------
लोकसभा सदस्य संसदीय क्षेत्र ----------------------------
महोदय,
लोकतंत्र के मंदिर भारतीय संसद में चुने जाने और चुनाव में जीत पर आपको मेरी व मेरे सामाजिक संगठन ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार (तपजप) की ओर से बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं.
माननीय आपके संज्ञान में लाना है कि संसद ने सर्वसम्मति से वर्ष 2019 में अनियमित जमा योजनायें पाबंदी क़ानून 2019 (बैनिंग ऑफ अनरेग्युलेट डिपॉजिट स्कीम्स एक्ट 2019) बनाकर ठग कम्पनीज एवं ठग सोसाइटीज में डूबी हुई जमा राशि को पीड़ित आवेदक को 180 दिन में जमाराशि के दो से तीन गुणा वापस दिलाने का कानूनी अधिकार दिया था. 
हमारे जिला में लाखों ठगी पीड़ित हैँ जिनकी परिश्रम से प्राप्त पूँजी सरकार और ठगों के पास फंसी है ज़ो बार बार आवेदन करने के पश्चात भी जिला प्रशासन व सक्षम अधिकारी वापस नहीं कर रहे जिस वजह से लाखों परिवारों के समक्ष भूखों मरने की स्थिति बन गई है.
अतः माननीय सांसद महोदय से अनुरोध है कि लोकतंत्र के मंदिर संसद सरकार और कानून की गरिमा को बचाने के लिए अपने क्षेत्र में उपरोक्त कानून के अंतर्गत भुगतान शिविर लगवाकर ठगी पीड़ितों की जमाराशि का भुगतान कराएं.
धन्यवाद सहित 
भवदीय 

नाम 
पद 
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार, तपजप 
मोबाइल नंबर --------------
पता -----------------------

दिनांक ---------------
स्थान ----------------

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)