राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन

0
🙏विशेष सूचना🙏
आदरणीय साथी,
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार (तपजप) का प्रतिनिधि सम्मलेन सत्याग्रह भवन गढ़ी नगला श्योराम अलीगढ में दिनांक 05 जून 2024 को आयोजित करने का मेरा प्रस्ताव है जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री सुखदेव सिँह शास्त्री जी करेंगे.
प्रतिनिधि सम्मलेन में संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कोर कमेटी के मेंबर भाग लेकर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे.
सम्मलेन दो दिवसीय रहेगा ताकि सभी साथी अपने अपने विचार प्रस्तुत कर सकें.
तपजप के मिशन भुगतान को कैसे सफल बनाएं और संगठन का विस्तार कैसे करें ताकि सबका भुगतान हो और हम सब मिलकर अपने पावन पवित्र देश को ठगमुक्त बेईमान रहित राष्ट्र राज्य के रूप में स्थापित कर सकें इसी विषय पर विचार विमर्श करते हुए भविष्य की रणनीति योजना तैयार करनी है. 
संगठन में आ रही खामियों एवं कठिनाइयों  को दूर करने पर भी योजना बनानी है और उन अन्य विषयों पर भी चर्चा करेंगे जो उस समय साथी उठाएंगे.
उपरोक्त प्रस्ताव पर आप सबके विचार सादर आमंत्रित हैँ. कृपया खुलकर अपने विचार व्यक्त करें.
🌅🇮🇳🌹जयहिंद जयभारत 🌹🇮🇳🌅
निवेदक मदन लाल आजाद 
राष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक 
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार तपजप 
दिनांक 14 मई 2024

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)