🌅बिनय न मानत जलधि जड़ गए तीनि दिन बीति।
बोले राम सकोप तब भय बिनु होइ न प्रीति॥
समय आ गया है अहंकारी शासक प्रशासकों को जनमत का भय दिखाने का तैयार हो जाओ साथी 15 नवम्बर के लिए।
बहुत अनुनय विनय अभिनंदन कर लिया बेईमान शासकों का जिसे वह बार बार अनसुना कर रहे हैं।
भुगतान करो या सत्ता छोड़ो ठगी पीड़ितों की महापंचायत 15 नवम्बर को सुबह 11 बजे माँ चंबल की गोद में धोलपुर मुरैना सीमा पर होगी। महा पंचायत में आकर सरकार आपका भुगतान सुनिश्चित करेगी और यदि सरकार ने अपना अहंकार त्याग कर आप पंच परमेश्वर को नमन नहीं किया आपकी आज्ञा शिरोधार्य नहीं की तो अहंकारी शासन को मिट्टी में मिलाने के लिए माँ चंबल कालिंदी के आशीर्वाद से संसद पर चढ़ाई करेंगे पवित्र जल लेकर।
25 नवम्बर को संसद को जल से धोकर पवित्र करेंगे और नरेंद्र मोदी का इस्तीफा लेकर इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।।
बेईमानों की सरकार आपका भुगतान नहीं कर रही क्योंकि आप उसे भय नहीं दिखा पा रहे यदि आप सब प्रभु राम का अनुसरण करेंगे तो सत्ता नीचता त्यागकर आपकी चरण वंदना करेगी।