ठगी पीड़ितों की महापंचायत

0
आवश्यक सूचना पदयात्रा रूट 

भुगतान करो या सत्ता छोड़ो महापंचायत
शहीद विरसा मुंडा जयंती 15 नवम्बर 2024 को वीर नदी माँ चम्बल के जैतपुर हनुमान मंदिर घाट मुरैना मध्यप्रदेश में सुबह 10 बजे से देश के ठगी पीड़ितों के लाखों प्रतिनिधि देश के 42 करोड़ ठगी पीड़ितों के जमाधान का दो से तीन गुणा भुगतान बड्स एक्ट 2019 के तहत करवाने के लिए विशाल महापंचायत करके जिला कलेक्टर मुरैना को ज्ञापन देंगे, महापंचायत समाप्त होने के बाद सभी ठगी पीड़ित जिला कलेक्ट्रेट धौलपुर राजस्थान पहुंचेंगे और कलेक्टर को ज्ञापन देकर शाम 6 बजे से संसद भवन नई दिल्ली के लिए मुंबई आगरा दिल्ली राजमार्ग से पदयात्रा आरम्भ करेंगे. 18 नवम्बर को पदयात्रा आगरा कलेक्ट्रेट पहुंचेगी, 20 नवंबर को यात्री मथुरा कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे. 21 को बाँकेबिहारी  वृंदावन के दर्शन करते हुए 23 नवंबर को पलवल डीसी ऑफिस, 24 को फरीदाबाद डीसी ऑफिस और 25 को बदरपुर बॉर्डर होती हुई यात्रा संसद भवन नई दिल्ली पहुंचेगी जहाँ नदियों के पवित्र जल से संसद की सफाई और धुलाई विधि विधान (हवन यज्ञ) से करते हुए संसद भवन का शुद्धिकरण (पवित्र) किया जाएगा. मार्ग में पड़ने वाले सभी जिला कलेक्टरों को ज्ञापन दिया जाएगा. सभी सहयात्री एवं सुरक्षा एजेंसीज इस रुट के अनुसार ही अपनी व्यवस्था बनाएं.
बीमार, अत्यधिक वृद्ध, स्त्री और बालक यात्रा में सम्मिलित होने का कष्ट न करें वह सीधे संसद भवन नई दिल्ली पहुंचें.
निवेदक मदन लाल आजाद राष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक 
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार, तपजप सम्पर्क 7827581213, 9560479048 
E-mail: yuganternews@gmail.com

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)