जेल भरो आंदोलन

0
🌅🇮🇳तपजप के जेल भरो आंदोलन में भाग क्यों लें🇮🇳🌅
जब सम्पूर्ण देश ठग बेईमानों के खूनी पंजों में फंसा सिसक रहा है रो रहा है और सत्ता के भूखे भेड़िये अपने अपने निहित स्वार्थो के लिए राष्ट्र की अस्मिता को कुचलने में लगे हैँ तब कोई संगठन है जो तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपने निजी स्वार्थो को मलमूत्र की तरह त्यागकर विशुद्ध राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस महान आंदोलन को गति दे रहा है तो आपका धर्म भी बनता है देश के लिए कुछ कर गुजरने का तो आओ हमारे साथ चलो इसलिए चलो --
1. यदि आपका जमीर जिंदा है और आपमें तनिक भी राष्ट्रभक्ति शेष है तो आपको अवश्य भाग लेना चाहिए.
2. यदि आप से जाने अनजाने गलती हुई है और उसका पश्चाताप करना चाहते हो तो आपको इस आंदोलन में शामिल होना चाहिए.
3. किसी गरीब ने आपके विश्वास पर पैसा जमा कराया और कमीशन के रूप में आपको उसका कुछ प्रतिफल प्राप्त हुआ जिससे आपका घर चला तो आपको जरूर भाग लेना चाहिए.
4. जिन लोगों ने आपको मान सम्मान प्यार पैसा दिया आज वह लोग मुसीबत में हैं तो उनकी मुसीबत में आपको साथ देना चाहिए.
5. यदि आप यह जानते हैं कि आप किसी का पैसा नहीं दे सकते ना ही कोई कंपनी पैसा दे सकती है और ना ही कोई संगठन दे सकता है यदि कोई पैसा दे सकता है तो वह है सरकार और सरकार केवल संख्या बल से झुकती है इस संख्या बल को बढ़ाने में आप सहयोग देना चाहते हैं तो आपको इस आंदोलन में शामिल होना चाहिए.
6. जब संगठन के माध्यम से गरीब निवेशकों का पैसा वापस मिल रहा होगा और जमाकर्ता का सम्मान वापस हो रहा होगा उस समय आपके अंदर यह भाव जागृत रहे इस लड़ाई में मैंने भी अपनी कुछ भूमिका निभाई आपको शर्मिंदगी महसूस ना हो इसलिए आपको इस आंदोलन में भाग लेना चाहिए.
7. यह आंदोलन किसी व्यक्ति विशेष का नहीं हम सबका है यदि आपके मन  मंदिर के किसी भी कोने में यह आवाज आती हो तो आपको इस आंदोलन में शामिल होना चाहिए.
8. सबसे बड़ा कारण तपजप का अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन जो 22 सितम्बर को जेल भरो आंदोलन में परिवर्तित हो रहा है भारतमाता को ठग बेईमानों के खूनी पंजों से आजादी दिलवाने का भी आंदोलन है यदि आप इसमें सम्मिलित होकर देश को ठगमुक्त बेईमान रहित राष्ट्र राज्य के रूप में स्थापित करने में सहयोग देंगे तो आपकी आने वाली संतानें न केवल हिंदुस्तान में सुखपूर्वक रहेंगी अपितु वह आप पर गर्व करेंगी और कहेंगी कि उनके पूर्वज ने भी तमाम विपरीत हालात के बावजूद भारत की आर्थिक आजादी में अपना योगदान दिया था.

*उपरोक्त कारण में से कोई भी कारण आप पर लागू होता है तो आपको इस आंदोलन में अवश्य शामिल होना चाहिए उठो जागो तुम्हारी अंतरात्मा तुमको झकजोर रही है कि 22 सितम्बर 2024 की तारीख को अपने अपने जिला कलेक्ट्रेट पर जेल भरो आंदोलन में शामिल होकर अपने पापों के पश्चाताप की आहुति देकर अपनी राष्ट्रभक्ति का परिचय दे दो*
आप सभी से विनम्र निवेदन है इस संदेश को जो लोग इस आंदोलन में शामिल नहीं हो रहे उनके पास जरूर प्रसारित करें.
सम्पर्क 
मदन लाल आजाद 
संस्थापक संयोजक 
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार तपजप 
7827581213
9560479048
🙏 🙏

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)