जेल भरो आंदोलन

0
सेवा में,
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय 
---------------------------
विषय :- संसद की अवमानना और अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 का उल्लंघन कर अधिकारियों द्वारा ठगी पीड़ितों का भुगतान न करने के विरोध में जेल भरो आंदोलन की सूचना.
महोदय, 
जैसा कि आपको ज्ञात होगा गत 01 सितम्बर 2024 से सम्पूर्ण देश में हर जिला कलेक्ट्रेट पर ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार, तपजप द्वारा BudsAct 2019 के तहत ठगी पीड़ितों का भुगतान कराये जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन चल रहा है जिसके माध्यम से लाखों आवेदन ज्ञापन केंद्र एवं राज्य सरकार को भेजे गए हैँ किन्तु अभी तक सरकार के कान पर जूँ नहीं रेंगी है जो कानून संसद ठगी पीड़ितों और लोकतंत्र का अपमान है.
संसद की अवमानना करते हुए सरकार ने अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 बन जाने के पश्चात गैरकानूनी रूप से करोड़ों निवेशकों को भृमित करने और ठगों को बचाने के लिए कई अवैध रिफंड पोर्टल और परिसमापक बनाये हैँ जो निवेशकों का भुगतान करने में असमर्थ रहे हैँ.
सरकार ने BudsAct2019 के तहत नियुक्त सक्षम और सहायक सक्षम अधिकारियों के  अधिकार क्षेत्र को धता बताते हुए ईडी सीबीआई सेबी परिसमापक एनसीएलटी जैसी एजेंसी का दुरूपयोग करते हुए ठग कम्पनियों सोसाइटीज द्वारा निवेशकों से ठगी गई रकम को अपने कब्जे में तो कर लिया लेकिन उसका भुगतान निवेशकों को नहीं किया जो कानून जनता संसद और लोकतंत्र का सीधे सीधे अपमान है और विवेकाधिकारों का दुरूपयोग भी.
सरकार की अनुचित जनविरोधी कानून विरोधी लोकतंत्र विरोधी नीतियों और तानाशाही का विरोध करने के लिए हमारा संगठन और तमाम राष्ट्रभक्त नागरिक देशभर में आगामी 22 सितम्बर 2024 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से जेल भरो आंदोलन आरम्भ कर रहे हैँ.
आपके अधीनस्थ जिले में भी यह जेल भरो आंदोलन होगा.
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि जेल के दरवाजे खुलवाएं अथवा स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर सत्याग्रही कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करवाकर जेल भिजवाएं ताकि अहंकारी शासन को पता चल सके कि 42करोड़ से ज्यादा ठगी पीड़ितों का दर्द क्या होता है.
सूचना उचित कार्रवाई हेतु आपको सादर प्रेषित है.

भवदीय 

मदन लाल आजाद 
संयोजक संस्थापक 
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार तपजप 

जिलाध्यक्ष 


प्रदेश अध्यक्ष 

तहसील अध्यक्ष

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)