क्या कहूँ कैसे कहूँ

0
🌄❤️मन की बात❤️🌄
मैं परम सौभाग्यशाली हूँ जो स्वयं नारायण ने मुझे अपने कार्य सत्य सनातन धर्म की पुर्नस्थापना  के लिए चुना और करोड़ों ठगी पीड़ितों की सेवा का अवसर दिया..
मैं तो मरा हुआ जन्मा था साथी यह परमपिता परमेश्वर की ही कृपा थी जो उन्होंने एक मृत शिशु को जीवित कर दिया अपने धर्म के शुद्धिकरण के लिए..
शैतान और भगवान के मध्य सदा ही युद्ध होता रहा है. मुझे मारने के लिए भी शैतान ने अनेक उपाय किये छल किये माया का प्रयोग किया.
कैंसर टीबी निमोनिया जैसे अनेक रोग, कितनी ही बार जान लेवा हमले, भय प्रलोभन और माया मेरे जीवन में आये किन्तु मैं किंचित भी न कभी भयभीत हुआ न प्रलोभन और माया में फंसा न खतरनाक रोग और जानलेवा हमले मेरी मृत्यु कर सके.
एक सामान्य अछूत माने जाने वाले परिवार में 20 अप्रैल 1970 को जन्मा मृत शिशु ठगों के काल के रूप में आज हिंदुस्तान में सीना तानकर खड़ा है युद्धभूमि में तो यह भगवत कृपा के अतिरिक्त कुछ नहीं है. मेरा जीवन सूर्यनारायण के साथ साथ उन सबको समर्पित है जो ठगी का शिकार बने हैँ या किसी भी कारण से शोषण उत्पीड़न उपेक्षा अपमान और जुल्म का शिकार बने हैं.
जगत की आत्मा भुवन भास्कर जगतपिता अक्षय भंडारी आदिगुरु सूर्य नारायण की कृपा सदा मेरे ऊपर रही है आगे भी रहेगी क्योंकि मैंने अपने वचन को कर्तव्य को निभाने के लिए हमेशा अपना सौ फीसदी समय दिया है.
अनजान लोगों के मान सम्मान के लिए भी मैं लड़ा हूँ तो जो मुझे जान गए हैँ या जिन्हें मैं जान गया हूँ उनको न्याय दिलाने के लिए तो मैं अपने प्राणों तक को त्याग सकता हूँ.
जब से होश संभाला है तब से लेकर आजतक मैं कभी अन्याय के पक्ष में खड़ा नहीं हुआ. सदा न्याय का पक्ष लेना मेरा स्वाभाव है..
आज जिस विकट समस्या में पूरा भारत फंसा हुआ है उस समस्या का समाधान इसलिए भी होगा क्योंकि मुझे सत्य पर ईश्वर पर पूरा भरोसा है  और सत्य और ईश्वर कभी पराजित नहीं होता है इसलिए इस बार भी पराजित नहीं होगा आपकी जीत होगी ठग बेईमान हारेंगे.
न्याय में देर तो हो सकती है अंधेर कभी न होगा. आप सबको सुरक्षा सम्मान भुगतान अवश्य मिलेगा तनाव न लें धैर्य रखें.
कल मेरे जन्मदिन 20 अप्रैल पर पूरे हिंदुस्तान ही नहीं विदेशों तक से जो शुभकामनायें मेरे जैसे गैर राजनैतिक नातुक्ष आदमी के लिए मेरी दुनिया के साथियों ने भेजी वह अभिभूत कर रही हैँ मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ..
आप सबका आभार धन्यवाद तभी पूरा होगा मेरी ओर से जब मैं आप सबके सहयोग से समूचे राष्ट्र को ठगमुक्त बेईमान रहित राष्ट्र राज्य के रूप में स्थापित करते हुए आप सबका भुगतान सुरक्षा और सम्मान सुरक्षित कर दूंगा..
तो आओ सब 1 मई 2025 को जंतर मंतर संसद भवन नई दिल्ली पर सुबह दस बजे और सत्य अहिंसा के द्वारा अपना वह सब प्राप्त कर लो जिसपर आपका अधिकार था किन्तु ठग बेईमानों ने उसे आपसे छलपूर्वक छीन लिया.
सत्ता सहयोग करे आपको तो ठीक हम क्षमा कर देंगे शासन को और यदि सत्ता ने विपक्ष ने आपके अधिकारों का संरक्षण नहीं किया हमें गुमराह करने या भयभीत करने का षड़यंत्र किया तो फिर पूरे ठग बेईमान सिस्टम को उखाड़कर फेंक देंगे और भारत को देंगे वह सबकुछ (सत्य न्याय धर्म विधि व्यवस्था समता ममता प्रेम स्नेह वात्सल्य साधन सम्मान संरक्षण इत्यादि) जो उसका है.
🙏🙏🌄❤️ 
मदन लाल आजाद 
संस्थापक संयोजक 
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार, तपजप 
दिनांक 21 अप्रैल 2025

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)