सेवा में,
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय,
भारतीय जनता पार्टी,
केंद्रीय कार्यालय 6A, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली 110002
विषय :- मोदी सरकार एव्ं संसद द्वारा बनाये गए "अनियमित जमा योजनाएं पाबन्दी अधिनियम 2019" (Buds Act 2019) को भाजपा संकल्प पत्र में सम्मिलित करवाने हेतु आवेदन.
महोदय,
जैसा कि आपको ज्ञात होगा हमारे देश में करीब 42 करोड़ नागरिक योजनाबद्ध ठगी का शिकार बने हैं जिनके जमाधन की दो से तीन गुणा वापसी के लिए आपकी सरकार ने 180 दिन की समयावधि वाला उक्त कानून बनाया है.
दुर्भाग्य से मैं और मेरा परिवार आपकी पार्टी का समर्थक होते हुए भी ठगी का शिकार बने हैं और भुगतान की गारन्टी का कानून बन जाने के पश्चात भी अभी तक मेरी जमाराशि मुझे वापस नहीं मिली है जो मेरे साथ अन्याय है.
अतः आपसे अनुरोध है कि अपनी पार्टी के 2024 के घोषणा संकल्प पत्र में मेरे भुगतान की गारन्टी का वचन देते हुए उक्त कानून की अनुपालना करवाने के विषय को प्रमुख स्थान देकर अनुग्रहीत करें.
धन्यवाद
भवदीय
नाम
पूरा पता
मोबाइल नम्बर
तिथि