लेने नहीं देने आ रहे हैं

0
*जिसने हमें दिया हम उन्हें दें यही उत्तम मार्ग है*
🌅🌅🌅🌅🌅🌅🌅🌅🌅
साथियो, 
🇮🇳प्रातः वंदन जय हिंद जय भारत🇮🇳
12 मार्च 2024 का दिन हिंदुस्तान के करोड़ों ठगी पीडि़तों के जीवन में एक नया उजाला लेकर आने वाला है इसलिए इस शुभ दिन का स्वागत करने के लिए आप सब तैयारी करें और तैयार रहें.
सबको भुगतान की गारन्टी देने के लिए बनाये गए कानून अनियमित जमा योजनाएं पाबन्दी अधिनियम 2019 (बडस एक्ट)  से निश्चित रूप से हम सबके जीवन में उत्साह का संचार हुआ है, सम्मान पूर्वक जीने का अधिकार मिला है इसलिए हम सबको इसके लिए अपने यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का नागरिक अभिनंदन राजधानी दिल्ली में करना है.
कहते हैं भक्ति से भगवान को प्रसन्न करके भक्त अपनी मनोकामना पूर्ण कर लेते हैं इसी तरह राजा के मन में हर्ष उत्पन्न करके प्रजा भी अपनी इच्छा पूरी कर लेती है.
हम सब तो प्रजातंत्र में जी रहे हैं हमारा देश लोकतांत्रिक राष्ट्र है, मोदी जी हमारे वोट से चुने गए शासक हैं तभी तो उन्होंने हमारे अधिकारों हमारी जमापूंजी की सुरक्षा एव्ं वापसी के लिए अनियमित जमा योजनाएं पाबन्दी कानून 2019 बनाया है.
आजादी के बाद से अबतक किसी शासक ने देश के ठगी पीडि़तों के जमाधन की वापसी के लिए कोई कानून नहीं बनाया था न उनके भुगतान की कोई गारन्टी दी थी लेकिन सहद्रयी वीर धीर नरेंद्र भाई मोदी ने अपने शासनकाल में आपको एक क्रांतिकारी गारन्टी वाला कानून देकर वह काम कर दिया है जिससे ठगी पीडि़तों को भुगतान का अधिकार मिल गया है तो दर बदर बेरोजगार अपमानित हुए कथित एजेंट साथियों को भी सुरक्षा और सम्मान पाने का सुगम मार्ग मिल गया है.
प्रधानमंत्री जी द्वारा उक्त ऐतिहासिक कानून का निर्माण करने पर देश को उनका अभिनंदन करना चाहिए न कि विरोध. कुछ धूर्त मूर्ख और ठग ठगी पीडि़तों को भुगतान और सुरक्षा देने वाले कानून को देश में क्रियांवित नहीं होने देना चाहते और जब शासन कानून को लागू करके सबका भुगतान करने के लिए व्यवस्था बना रहा है तब यह ठग प्रधानमंत्री जी का उनकी लोकप्रिय सरकार का और कानून का तरह तरह से विरोध कर रहे हैं जो न केवल अनुचित है अपितु देशद्रोह भी है इसलिए ऐसे विकट समय में समस्त ठगी पीडि़तों को एकजुट होकर बडस एक्ट 2019, प्रधानमंत्री जी और उनकी सरकार के पक्ष में खड़े होने की जरूरत है.
प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत करने ठगों को दण्ड दिलाने और सबका भुगतान करवाने के लिए हमारा संगठन आगामी 12 मार्च को प्रधानमंत्री जी का नागरिक अभिनंदन करेगा और उन्हें यह गारन्टी देगा कि आप सत्य न्याय और कानून के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए ठगों का अंत और पीडि़तों का भुगतान सुनिश्चित करें हम करोड़ों ठगी पीड़ित देशभक्त नागरिक आपके साथ मिलकर हिंदुस्तान को ठगमुक्त बेईमान राष्ट्र राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए जीजान लगा देंगे.
हम सब अपने महान प्रधानमंत्री के साथ हैं यह हमें ही सिद्ध करना है.
तो चले आओ सब 12 मार्च 2024 को राजधानी दिल्ली और इतना जोरदार अभिनंदन करो प्रधानमंत्री का उनकी सरकार का जिसे देखकर सरकार पार्टी प्रधानमंत्री मीडिया सब अभिभूत हो जाएं और आपकी एकता राष्ट्रभक्ति अनुशासन न्यायप्रियता और दानवीरता को देखकर सुनकर हमारे शासक के मन में हर्ष उतपन्न हो.
सरकार ने हमें भुगतान की गारन्टी का अधिकार दिया है तो हम भी अब प्रधानमंत्री को वह दे दें जो वह हमसे अपेक्षा करते हैं.. 
-मदन लाल आजाद
संयोजक
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार (तपजप)

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)