🌅तपजप स्थापना दिवस्🌅
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार, तपजप की स्थापना को आज दो वर्ष पूर्ण हो चुके हैँ।।
इस महान अद्भुत शुभावसर पर मै अपने संगठन के समस्त साथियों पदाधिकारियों शुभचिंतकों को भी बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित करता हूँ।।
दो वर्ष के अल्पकाल में महान उपलब्धियां प्राप्त करने वाला तपजप विश्व के उन महानतम संगठनों में से एक है जिसने विशुद्ध सत्याग्रह के मार्ग से समूचे राष्ट्र को कानूनी रूप से जागरूक करने और उसे शांति सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का मार्ग दिखाया है।
ठगी पीडितों को मिले जिस भुगतान की गारंटी के अधिकार अनियमित जमा योजनाएं पाबन्दी कानून 2019 को दो वर्ष पहले देश में कोई नहीं जानता था आज उस बड्स एक्ट 2019 को समूचा देश जान गया है और इस ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी कानून का प्रयोग करके ठगी पीड़ित अपना भुगतान का अधिकार प्राप्त कर रहे हैँ।
भारतवर्ष में करोड़ों ठगी पीड़ितों को जीवन का अधिकार और जीवन जीने का साहस देने वाला यह कानून वर्ष 2019 में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने बनाया था।
इसलिए इस पावन अवसर पर मै संगठन एवं देश के करोड़ों ठगी पीडितों की ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी उनकी सरकार और संसद का भी आभार व्यक्त करता हूँ।।
माननीय प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन एवं आभार व्यक्त करने और कानून में रह गई या कर दी गईं त्रुटियों को दूर करवाने, ठगों एवं बेईमानों को मृत्युदंड दिलाने और बड्स एक्ट को तेजी से प्रभावी करवाने के लिए हमारा संगठन आगामी दिनांक 12 मार्च 2024 को राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में माननीय प्रधानमंत्री जी का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित कर रहा है।
इस अवसर पर मै आप सबको सादर आमंत्रित करता हूँ।
निवेदक
मदन लाल आजाद
संस्थापक संयोजक
25 फरवरी 2024