Letter

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार (तपजप)

कार्यालय :- सत्याग्रह भवन, गढ़ी नगला श्योराम,

पोस्ट कीलपुर, जिला अलीगढ़, उत्तर प्रदेश 202141

सम्पर्क 7827581213, Email : yuganternews@gmail.com

………………………………………………………………………………………

Dt. 09/12/2023  

 

सेवा में,

महामहिम राष्ट्रपति महोदय,

भारत गणराज्य नई दिल्ली 110011

विषय :- ठगों द्वारा जमाकर्ताओं /निवेशकों के धन से प्राप्त सम्पत्तियों को  धोखाधड़ी से बेचने और भारत सरकार एवं राज्यों द्वारा ठगी के शिकार बने निवेशकों के जमाधन की सुरक्षा के लिए बनाये गए भुगतान की गारंटी के कानून अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 (Buds   Act 2019) की अनुपालना करने के संदर्भ में शिकायत

महोदय,

आपके संज्ञान में लाना है कि संसद एवं आपके द्वारा अधिनियमित उपरोक्त कानून बड्स एक्ट 2019  में प्रावधान किया गया है कि राज्य ठगों द्वारा चलाई गई जमा योजनाओं में फंसे धन को निवेशकों को वापस दिलाने के लिए केंद्र एवं राज्यों में  सक्षम प्राधिकारियों की नियुक्ति करेंगे और यह सक्षम एवं सहायक सक्षम अधिकारी ठगी पीड़ितों से आवेदन लेकर ठगों की चल अचल सम्पत्तियों को  कुर्क एवं नीलाम करके बड्स एक्ट 2019  के अंतरगत त्वरित न्यायालयों के माध्यम से 180  दिन में आवेदकों की जमाराशि का दो से तीन गुणा भुगतान  करेंगे 

उपरोक्त अधिनियम 21  फरवरी 2019  से लागू किया गया है और इसे प्राइज  चिट्स एन्ड मनी सर्कुलेशन स्कीम्स  बैनिग एक्ट 1978  के साथ उन सभी कम्पनीज एवं सोसाइटीज पर लागू किया गया है  जो जमा योजनाएं चलाकार नागरिकों से उनकी गाढ़ी कमाई को लूट लेती हैं और  जनता के जमाधन को वापस नहीं करतीं   

महोदया आपको बताते हुए दुःख हो रहा है कि देश की सबसे बड़ी ठग कम्पनी सहारा समूह की चल अचल सम्पत्तियों को ठगों द्वारा सरकार की मिलीभगत से खुर्द बुर्द किया जा रहा है यानी बेचा जा रहा है जबकि यह प्रॉपर्टीज आम जनता निवेशकों के धन से बनाई गई हैं  बड्स एक्ट 2019  के अनुसार इन प्रॉपर्टीज की बिक्री या व्यापार से प्राप्त धन पर पहला अधिकार उन निवेशकों का है जिन्होंने सहारा समूह की जमा योजनाओं में निवेश किया था आज के अनेक समाचार पत्रों एव न्यूज़ चैनल्स में खबर चल रही है की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित सहारा अस्पताल को करीब 1000  करोड़ रूपये में मैक्स हेल्थ केयर नाम की कम्पनी को बेच दिया गया है अधिग्रहीत  कर लिया गया है जो निवेशकों के साथ धोखा है और बड्स एक्ट 2019  का घोर उललंघन भी है 

महोदया सहारा समूह की निवेशकों के धन से प्राप्त सम्पत्तियों की बिक्री केवल एक उदाहरण है सच यह है कि बड्स एक्ट 2019  के अंतरगत व् अन्य  कानूनों द्वारा प्रतिबंधित की गईं तीन लाख से ज्यादा ठग कम्पनीज एवं ठग क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटीज की निवेशकों के धन से प्राप्त सम्पत्तियों को इसी तरह ठग सरकार की मिलीभगत से समूचे  देश में बेच रहे हैं और सरकार में बैठे लोग ठगों से कमीशन या कहें सुविधा शुल्क रिश्वत लेकर कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं जो भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है

देश में करीब 42  करोड़ लोग इन प्रतिबंधित कम्पनीज की योजनाबद्ध ठगी का शिकार बने हैं और जनता की परिश्रम से प्राप्त पूँजी  का लगभग 20  लाख करोड़ रुपया इन पोंजी स्कीम्स चलाने वाली डिफॉल्टर कम्पनीज या सोसाइटीज में  फंसा है जिसे वापस करने की गारंटी बड्स एक्ट 2019  में सरकार ने ली है या कहें  संसद द्वारा सरकार को भुगतान की जिम्मेदारी दी गई है

सरकार की बदनीयती और लापरवाही के कारण राज्य एवं केंद्र समुचित रूप से उपरोक्त संसदीय कानून को क्रियान्वित करने में विफल हो रहे हैं और ठगी पीड़ितों का भुगतान नहीं कर  रहे जिससे करोड़ों ठगी पीड़ितों में असंतोष घबराहट एवं तनाव बढ़ रहा है और इस कारण लाखों पीड़ित अबतक आत्महत्या कर चुके है  आज ही बीकानेर राजस्थान में एक पुलिसकर्मी ने ठगी का शिकार बन जाने के कारण पुलिस चौकी में आत्महत्या कर ली है इससे पहले बाइकबोट टैक्सी स्कैम में ठगी का शिकार बन जाने के कारण हजारों सैनिकों ने आत्महत्या कर ली थी

ठगी का शिकार  बने  नागरिकों का इस तरह आत्महत्या कर लेना, पीड़ितों का भुगतान होना, बड्स एक्ट 2019  का क्रियान्वयन करना राज्य और विधि के शासन पर प्रश्नचिन्ह लगाता है  

अतः आपसे और आपके साथ साथ प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, समस्त मुख्यमंत्रियों,  सभी सांसदों एवं प्रशासनिक अधिकारीयों पुलिस ऑफिसर्स से भी अनुरोध है कि इस अन्याय को कानून के उललंघन एवं दुरूपयोग को रोकें अन्यथा देश के ठगी पीड़ित परिवार आपकी सरकार एवं संसद के विरुद्ध आगामी 30  जनवरी 2024  से एक अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री आवास और समस्त मुख्यमंत्रियों, सांसदों एवं जिला अधिकारीयों के आवास  और कार्यालयों पर करेंगे और आप सबके लिए बेईमानी से शासन चलाना असंभव करके देश को ठगमुक्त एवं बेईमान रहित राष्ट्र राज्य के रूप में स्थापित करते हुए ठग एवं बेईमानों को मृत्युदंड की व्यवस्था करवाएंगे

 

आपका शुभेच्छु

 

मदन लाल आज़ाद

संस्थापक संयोजक

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार (तपजप)

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)