यह पत्र समस्त राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समेत सभी विपक्षी दलों के नेताओं को मै भी भेज रहा हूँ हमारे सभी प्रदेश अध्यक्ष/प्रदेश महासचिव/जिलाध्यक्ष साहिबान भी मेल एव्ं डाक द्वारा भेजें ताकि कल कोई शासक या नेता हमसे यह न कह सके कि ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने हमें नहीं बताया था अन्यथा हम इस मानवीय त्रासदी के पीड़ितों को न्याय जरूर देते।

0
सेवा में 
माननीय मुख्यमंत्री जी, 
--------------------------
--------------------------
--------------------------
विषय:- ठगी पीड़ितों के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात का समय देने हेतु आवेदन। 

महोदय,
आपके संज्ञान में लाना है कि देश में करीब तीन लाख कम्पनीज फर्म निधि सोसाइटी इत्यादि को गैरकानूनी जमा योजनाएं चलाने के आरोप में मोदी सरकार ने Buds Act 2019 बनाकर प्रतिबंधित कर दिया था और जांच एजेंसीज के द्वारा इनकी समस्त सम्पत्तियों को कब्जे में करते हुए उपरोक्त कानून में ही यह व्यवस्था कर दी थी कि सरकार देशभर में स्पेशल कोर्ट और सक्षम अधिकारी बनाकर निवेशकों की जमाराशि का दो से तीन गुणा पैसा 180 दिन में आवेदन लेकर वापस कर देगी.
उपरोक्त कम्पनीज बगैरा में लगभग 42 करोड़ निवेशकों का पैसा फंसा/डूबा है जो अब सरकार के पास है किन्तु केंद्र एवं राज्य ठगी पीड़ितों का जमाधान वापस नहीं कर रहे.
लाखों पीड़ित आत्महत्या कर चुके हैँ इन पांच वर्षों में और जो एजेंट्स इन कम्पनीज बगैरा में काम करते थे वह निवेशकों के भय से अपने घरों से गाँव से पलायन कर गए हैँ. गुस्साए निवेशकों ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के फतहपुर जनपद में एक एजेंट की गोली मारकर हत्या कर दी है जिससे करोड़ों एजेंट्स में भय व्याप्त है। 
इतने गंभीर विषय पर आपकी सरकार ध्यान नहीं दे रही है न कानून का पालन कर रही है। 
हमारे संगठन ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने हजारों ज्ञापन धरना प्रदर्शन सत्याग्रह के माध्यम से केंद्र एव्ं आपकी सरकार को दिए हैँ फिर भी सरकार ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की। संभव है कि आपके अधिकारियों ने आपको इस भयावह समस्या से अवगत न कराया हो ऐसी परिस्थिति  तो करोड़ों ठगी पीड़ितों को भी लगता है हमारा प्रतिनिधिमंडल आपसे मुलाक़ात करे और पूरी समस्या से आपको अवगत कराया जावे ताकि आप स्वयं इसका संज्ञान लें और पीड़ितों का भुगतान Buds Act 2019 के तहत करवाकर राज्य के करोडों निवासियों को न्याय देते हुए उनका अतिशीघ्र भुगतान करायें। 

अतः आपसे करबद्ध अनुरोध है कि न्याय एव्ं व्यापक जनहित में हमारे प्रतिनिधिमंडल को मुलाक़ात का समय देकर अनुग्रहित करें.
भवदीय 

मदन लाल आजाद
राष्ट्रीय संयोजक 
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार, तपजप पंजीकृत 
केंद्रीय कार्यालय सत्याग्रह भवन, गढ़ी नगला शिवाराम, जिला अलीगढ उत्तर प्रदेश 202141
सम्पर्क 8595408508

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)