सूचना का अधिकार

0
🌄🇮🇳अत्यावश्यक मामला🇮🇳🌄

सेवा में,
श्रीमान लोक सूचना अधिकारी(RTI)
मुख्यमंत्री कार्यालय -----------------------सरकार
राजधानी का नाम--------
विषय:- सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना प्राप्त करने हेतु आवेदन।
महोदय,
कृपया मुझे निम्नांकित सूचना उपलब्ध कराएं। इस मद हेतु मैं रुपये दस मूल्य का भारतीय पोस्टर ऑर्डर नम्बर ------------------संलग्न कर भेज रहा हूँ।।
प्रश्न नम्बर 1, कृपया मुझे बताएं कि आपकी सरकार ने अपने राज्य में अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 (Buds Act 2019) के तहत राज्य में किस अधिकारी को सक्षम प्राधिकारी नियुक्त किया है!
कृपया मुझे राज्य सरकार द्वारा नियुक्त सभी सक्षम अधिकारी एवं सहायक सक्षम अधिकारियों की सूची प्रदान करें।

प्रश्न नम्बर 2, कृपया मुझे बताएं कि राज्य के निपेक्षकों का हित संरक्षण अधिनियम के तहत अब तक राज्य में कुल कितने मामले दर्ज हुए हैं!
कृपया मुझे पीआईडी एक्ट के अंतर्गत नियुक्त सक्षम एवं सहायक सक्षम अधिकारियों की सूची उपलब्ध कराएं।

प्रश्न नम्बर 3, कृपया मुझे बताएं कि आपके राज्य में गत 3 साल में Buds Act 2019 के तहत कुल कितने मामले दर्ज हुए हैं!
कृपया मुझे दर्ज मामलों की सूची उपलब्ध कराएं।

प्रश्न नम्बर 4, कृपया मुझे बताएं कि राज्य में Buds Act 2019 के प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वयन पर राज्य सरकार ने अब तक कुल कितना धन खर्च किया है!
कृपया मुझे खर्च किये गए धन का मदवार सालाना विवरण उपलब्ध कराएं।

5, कृपया मुझे मेरे जिला एवं तहसील में Buds Act 2019 के तहत नियुक्त सक्षम/सहायक अधिकारी और नामित अदालत का पदनाम एवं पता बताएं!

6,  मेरे क्षेत्र में  Buds Act 2019 एवं राज्य के Pid Act के तहत नामित अधिकारी न्यायधीश लोक अभियोजक द्वारा अबतक अपनी पदनाम पट्टिका अपने कार्यालयों पर नहीं लगाई गई  हैं।
कृपया मुझे बताएं ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध राज्य शासन कबतक और किस तरह की कार्रवाई करेगा!
प्रार्थी

नाम
पता

मोबाइल नम्बर

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)