असहयोग आंदोलन

0
🙏🏻🙏🏻🌅🌹🇮🇳🤝
प्रातः वंदन अभिनंदन। 
जयहिंद जयभारत साथियो।। 
भुगतान करो या सत्ता छोड़ो असहयोग आंदोलन का आज तीसरा दिन है। 
आधे से ज्यादा भारत में लगभग 20 बड़े राज्यों में हमारे जुझारू साथी सत्याग्रह शिविर लगाकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 
असहयोग आंदोलन की गूँज लगातार बढ़ती जा रही है जो आप सबकी जागरुकता का परिचय है। कुछ स्थानों पर लगातार साथी प्रभात फेरी और पैदल मार्च का आयोजन कर रहे हैं जिससे जन सामान्य सोये हुए एजेंट और ठगी पीड़ित निवेशकों की भागीदारी आंदोलन में बढ़ रही है। 
यह बढ़ती भागीदारी और लगातार आंदोलन सरकार को भी कुंभकरनी नींद से बहुत जल्द बाहर ले आयेगा।। 
कल कई जगहों पर कलेक्टरों ने हमारे साथियों से आंदोलन वापस लेने की गुहार लगाई है और दो तीन स्थानों पर बदमिजाज अधिकारियों ने अभद्रता करते हुए हमारे साथियों को डराने धमकाने का भी कुत्सित प्रयास किया है। 
साथियो हिम्मत मत हारना जीत नजदीक है जैसे जैसे आपका आंदोलन आगे बढ़ेगा, निवेशक और एजेंट की भागीदारी बढ़ेगी वैसे वैसे सरकार आपके कदमों की ओर झुकती चली जायेगी और आपका सबका भुगतान जमाराशि के दो से तीन गुणा BudsAct 2019 के तहत कर देगी।। 
भुगतान से पूर्व आंदोलन स्थगित नहीं करना है इसबात को सब साथी अवश्य ध्यान रखें। कुछ जगहों पर जहाँ अधिकारियों ने साथियों को बुलाकर आश्वासन दिया है वहाँ आंदोलन को स्थगित कर दिया है जो गलत है। 
हमें आश्वासन नहीं अब भुगतान चाहिए, बिना भुगतान घरों में वापस नहीं जाना है, सब साथी लगातार आंदोलन में रहें और इसे बढ़ाएं।। 
_मदन लाल आजाद
संस्थापक संयोजक
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार, तपजप
दिनांक 03 सितंबर 2024
स्थान महोबा उत्तर प्रदेश

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)