सबसे बड़ा ज्ञान

0
विशेष बात 
अपना हर पल हर स्वांस मातृभूमि के नाम लिख दो, कर दो साथी, समय आ गया है आपकी विजय का ठग बेईमानों के अंत का.
कोई भी विचारधारा कभी शून्य में पैदा नहीं होती उसके ऐतिहासिक कारण होते हैँ. ठगमुक्त बेईमान रहित भारत के निर्माण का विचार भी इसीलिए पैदा हुआ है कि आप सबका भुगतान हो और इसी आग से जीत से हिंदुस्तान के ठगमुक्त बेईमान रहित बनने का मार्ग भी बन जाए.
सोचो यदि 42 करोड़ परिवार ठगी के शिकार न बने होते तो यह अद्भुत ऐतिहासिक अमूल्य सर्वोत्तम सर्वोपरि सर्वोच्च सर्वश्रेष्ठ विचार जो भारत को ठगमुक्त बेईमान रहित बनाना चाहता है कहाँ पैदा होता! 
हम सब जो ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार तपजप से जुड़े हैँ किसी भी रूप में सब उस महान ऋषि परम्परा के वाहक हैँ जो शिव से लेकर राम कृष्ण महावीर बुद्ध शंकराचार्य यीशु मोहम्मद गोरख रैदास कबीर नानक से लेकर आप सब तक अविरल बहती चली आ रही है. स्वयं को पहचानो ध्यान को केंद्रित करो अपनी अविरल बह रही स्वाँसों को देखो थोड़ा रुककर तो समझ आ जाएगा हम सबके जन्म का ठगी के शिकार बनने का उद्देश्य क्या है.
जब हम अपने अंदर झाँक कर देख लेंगे तो माया ममता मोह भय दुःख कष्ट सब तुरंत मिट जाएगा और आप सब स्वयं को वहां खड़ा पाओगे जहाँ आपको कोई हरा नहीं पायेगा डरा नहीं पायेगा. ऊपर जिन महान लोगों के नाम मैंने गिनाये उनमें से किसी ने कभी पराजय का मुंह नहीं देखा आप भी नहीं देखोगे निर्भय रहो.
त्याग दो भय को मलमूत्र की तरह, समय ने आपको योद्धा चुना है, हिंदुस्तान को ठगमुक्त बेईमान रहित बनाने के लिए, भारत में सत्य न्याय कानून और धर्म की स्थापना करने के लिए.
जिन्हें समय ने चुना हो उनका कोई क्या बिगाड़ लेगा इसलिये आगे बढ़ो और हृदय फाड़ डालो उन अन्यायी बेईमान ठगों और शासकों के जो तुम्हारा भुगतान नहीं कर रहे..
1 सितम्बर 2024 को ऐतिहासिक अभूतपूर्व विजय दिवस में बदल दो, देश के हर गाँव हर घर हर दफ़्तर हर चौकी थाने में उसदिन केवल और केवल भुगतान की गारंटी के अधिकार अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 की गूँज सुनाई दे. यह कोलाहल कोहराम इतना भयंकर हो कि सदनों में बैठे प्रत्येक गिद्ध और शासन में बैठे प्रत्येक नौकर को अपने नौकर होने का अहसास हो जाए और वह अपने मालिकों यानी ठगी पीड़ितों के समक्ष अपनी भूल का अपनी गलती का अपने जुर्म का इक़बाल करते हुए रोयें गिड़गिड़ाएं मांफी मांगे और अविलम्ब आपका भुगतान करें.
25 अगस्त 2024 को मिशन भुगतान भारत यात्रा कार्यक्रम को दो वर्ष पूरे होने जा रहे हैँ. इस विशेष अवसर पर विशेष सभा रखेंगे जिसमें समूचे ठग बेईमान सिस्टम को ख़त्म करने की घोषणा की जायेगी और आप सबका आभार धन्यवाद भी व्यक्त किया जाएगा..
आपके सहयोग का आकांक्षी 
मदन लाल आजाद 
संयोजक 
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार तपजप

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)