क्रांति

0
25 नवंबर 2024 को संसद भवन पर लगाए जाने वाले भुगतान नारे..

🌅बढ़े आ रहे तपजपधारी लेकर नारायण का नाम,
ठग बेईमानों का अंत करेंगे,
मुक्त करेंगे हिंदुस्तान🌅

भारतमाता की जय,
भारत माता की जय 
भारत माता की जय 
वन्देमातरम 
वन्देमातरम 
वन्देमातरम 

1, लड़कर लेंगे अपना भुगतान,
    आजाद करेंगे हिंदुस्तान..

2, भुगतान करो या सत्ता छोडो,
ठग बेईमानो भारत छोडो.

3, राष्ट्रपति जी देश बचाओ,
  मोदी सरकार बर्खास्त करो.

4, बड्स कानून लागू करो,
    हमारा पैसा वापस करो.

5, जहाँ पर लेते हो मतदान,
  उसी बूथ पर करो भुगतान.

6, ठग बेईमानो को फांसी दो,
    फांसी दो फांसी दो.

7, ईंट से ईंट बजा देंगे,
    ठगों का राज मिटा देंगे.

8, इंकलाब जिंदाबाद,
    जिंदाबाद जिंदाबाद.

9, सेबी सीआरसी रिफंड      पोर्टल बंद करो,
बड्स एक्ट से भुगतान       करो. 

10, ठगों का काल,
मदन लाल मदनलाल.

11, बढ़े आ रहे तपजपधारी,
     भुगतान की करो तैयारी.

12, पैसा हमारा आपका,
    नहीं किसी के बाप का.

13, मोदी अमितशाह की   तानाशाही,
नहीं चलेगी नहीं चलेगी.

14, मोदी सरकार 
हो बर्वाद हो बर्वाद 

15, बोल रे साथी हल्ला बोल,
आगे बोल पीछे बोल,
जमकर बोल खुलकर बोल 
हल्ला बोल हल्ला बोल.

16, बड्स कानून के सम्मान में,
      हम आये मैदान में.

17, संसद के सम्मान में,
      हम आये मैदान में.

18, लोकतंत्र के सम्मान में,
      हम आये मैदान में.

19, लोकतंत्र के पावन मंदिर संसद से, देशभक्तों ने यह ललकारा है,
दूर हटो तुम ठग बेईमानो 
हिंदुस्तान हमारा हैँ.

20, पावन नदियां करें पुकार,
       बंद करो ये अत्याचार.

21, हर जोर जुल्म की टक्कर में,
संघर्ष हमारा नारा है.

22, जो हमसे टकरायेगा,
      मिट्टी में मिल जाएगा.

23, सरकार हमसे डरती हैँ,
   पुलिस को आगे करती हैँ. 

24, गूँज रहे धरती आसमान,
      होकर मौन करो भुगतान.

उपरोक्त सभी नारे याद कर लें सब देशभक्त क्रांतिकारी साथी,

हर नारे के बाद 
भुगतान करो या सत्ता छोडो का नारा बुलंद करें.

संसद धुलाई के समय निश्चित रूप से पुलिस प्रशासन भाजपा समर्थक ठग बेईमान आपको रोकने का प्रयास करेंगे इसलिये सजग रहना और यह नारे लगाते हुए शांतिपूर्ण ढंग से गिरफ्तारी देते रहना..
जब पुलिस गिरफ्तारी करे तो कैद में रहते हुए भी नारे लगाते रहना और पूरी ताकत से सरकार की तानाशाही का विरोध करना है, भृष्ट पुलिस अफसर ठग बेईमानों के आदेश पर मुझे आपसे मिलने या संसद भवन पहुँचने से रोकने का षड़यंत्र रच सकते हैँ यदि ऐसा होता है तो घबराना नहीं न विचलित होना सब स्वयं को मदन लाल आजाद ही समझना और सत्य अहिंसा के द्वारा भारत में न्याय स्थापना के लिए लगातार सत्याग्रह करते रहना.
मेरे अपने बीच में आने पर ही आंदोलन समाप्त करना जल्दबाजी में कोई निर्णय न लेना न पुलिस से कोई अनुनय विनय करना पूरे अधिकार के साथ बात करना नारे लगाना.
लड़ाई न केवल भुगतान सुरक्षा सम्मान और रोजगार की है अपितु देश को ठग बेईमानों के खूनी पंजों से मुक्त कराने की भी है अतः डरना मत लगातार आगे बढ़ना..
जब आगे बढ़ोगे तो पुलिस प्रशासन को सत्य न्याय और कानून के समक्ष झुकना होगा आपकी मांगों को पूरा करना होगा.
🇮🇳जयहिंद जयभारत🇮🇳
मदन लाल आजाद 
राष्ट्रीय संयोजक 
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार, तपजप

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)